Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    R.D.HOSPITAL वाराणसी ने घोड़हरा गांव के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर




    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया :--क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम आर0 डी0 मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पांडेयपुर, वाराणसी के तत्वावधान में विभिन्न रोगों के स्पेशियलिस्ट आधा दर्जन चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक गांवों के सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सकों से उचित उपचार प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजक घोड़हरा के पूर्व प्रधान एवं मदद संस्थान के सक्रिय सदस्य नफीस अख्तर ने वाराणसी से आए समूचे चिकित्सकों की टीम सहित उनके स्टाफ का माल्यार्पण कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और अपने गांव में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
     इस मौके पर चिकित्सकों की टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 हिमांशु द्विवेदी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 तृप्ति द्विवेदी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 शशिकांत सिंह, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ0 शशी शेखर, आईबीएफ स्पेशलिस्ट डॉ0 ब्रजेश उपाध्याय, एवं आरडी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ0 ओमप्रकाश द्विवेदी ने देर शाम तक विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीणों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए उनमें आवश्यक दवाओ का वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों का शुगर, बीपी आदि की जांच की गई।
    इस मौके पर शहीद अख्तर, परवेज खान, राजेश श्रीवास्तव, लल्लू यादव, बीरबल खान, नसरुद्दीन, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, चिरंतन गुप्ता, मोहम्मद फतेह, मंजूर शेख, पंचानंद गुप्ता, संजय पटेल, जावेद खान, प्रगति सिंह, ऋचा शुक्ला, अभिषेक यादव, शिव यादव, ध्रुव ठाकुर, स्नेहा, प्रिया, विकास पाठक, जयंत श्रीवास्तव, पुनीत मिश्रा, कल्लू यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रईस अख्तर ने किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News