Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    वो मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहता है', PM मोदी पर ओवैसी के नेता का आपत्तिजनक बयान



    किशनगंज बिहार 
    इनपुट: सोशल मीडिया 


    किशनगंज:---वक्फ को लेकर मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जगह-जगह सभा और मीटिंग हो रही है. इसी क्रम में किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड में भी विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। Front News India उसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक और बिहार एआईएमआईएम चीफ अख्तरुल ईमान ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने पीएम पर मुसलमानों को डराने का आरोप लगाया.
    पीएम मोदी पर अख्तरुल ईमान का विवादित बयान: अख्तरुल ईमान ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं, तब से वह मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं. गुजरात के गोधरा कांड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2002 में बेगुनाह मुसलमानों की गर्दन काटी गई. बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया. मुस्लिम महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
    बिल्किस बानो का किया जिक्र: अख्तरुल ईमान ने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी 2 सीट से 88 सीटों पर पहुंच गई. इसीलिए वो समझ रही है कि अच्छा काम करने से वो नहीं जीतेगी. बिल्किस बानो का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन (बिल्किस बानो) के साथ एक नहीं बल्कि दस दस लोगों ने दुष्कर्म किया. उनके साथ जानवरों से भी बुरा सुलुक किया गया.
    "मोदी जब से बैठा है, वो तो मुसलमानों के खून से होली ही खेलना चाहता है. आपको याद होगा बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद 2 से 88 पर बीजेपी पहुंची. बीजेपी ने समझ लिया कि हम कोई अच्छा काम करके तख्त हासिल नहीं कर सकते. 2002 में कैसे गोधरा में मुसलमानों की गर्दन काटी गई."- अख्तरुल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies