औरंगाबाद बिहार
इनपुट:सोशल मीडिया
औरंगाबाद:--- बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए हत्या का खुलासा हो गया है. बारुण थाना प्रभारी राम इकबाल यादव ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान दामोदर भुंइया के रूप में हुई है. जो पिछले 12 सालों से घर नहीं आया था. इसी साल वो होली में घर आया था. जिसके बाद से ही पत्नी उसकी हत्या के फिराक में लग गई थी.
सड़क पर मिली शख्स की लाश: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए औरंगाबाद सदर एसडीपीओ- 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को हुए हत्या का पर्दाफाश कर दिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग में पति के बाधक बनने पर पत्नी और प्रेमी द्वारा की गई हत्या का है. उन्होंने बताया कि बारूण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव को सूचना मिली कि धुरीया गांव के भुईयां बिगहा से बाहा जाने वाली सड़क पर एक शख्स की लाश पड़ी है। Front News India सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर आसपास के लोगों का बयान लिया. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार: वहीं शव की शिनाख्त धुरिया गांव के भुंइया बिगहा टोले के 45 वर्षीय दामोदर भुईयां के रूप में की गई. इस दौरान एफएसल की टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य संकलन भी किया. मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. जिसके 6 घंटे के अंदर ही शख्स की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.
"महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल ने एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की थी. एसआईटी ने काम शुरू करते ही घटना के छह घंटे के अंदर ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया. मामले में पुलिस ने मृतक की 40 वर्षीया पत्नी और उसके 50 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."- संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ, सदर 1, औरंगाबाद
पत्नी और उसके प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत: गिरफ्तारी के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों ने स्वीकार किया कि दामोदर भुईयां को रास्ते से हटाने के लिए ही साजिश के तहत टांगी से काट कर हत्या कर दी थी। Front News India घटना में फंसने के डर से शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
12 साल से घर नहीं आया शख्स: मृतक दामोदर भुंइया अपने गांव से हैदराबाद 12 साल पहले काम करने के लिए गया था. ग्रामीण बताते हैं कि वहां इसी दौरान किसी कंपनी में बंधक बनाकर उससे काम कराया जा रहा था और मजदूरी भी नहीं मिलती थी. 12 साल बाद वह किसी तरह वहां से छुटकारा पाकर अपने गांव पहुंचा था. दामोदर इसी साल होली के समय अपने गांव आया था लेकिन उसकी पत्नी और पत्नी का उसका प्रेमी दामोदर के आने से खुश नहीं थे और दोनों ने उसकी हत्या कर दी।