Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Murder : पति को आया गुस्सा, कुदाल से पत्नी की गला काटकर हत्या



    मधुबनी बिहार 
    इनपुट: सोशल मीडिया 


    मधुबनी :---बिहार के मधुबनी में महिला की हत्या निर्मम तरीके से कर दी गयी. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है. मामूली सी बात को लेकर पति ही हत्यारा बन गया और कुदाल से काटकर मौत के घात उतार दिया.
    क्या कहते हैं परिजन: घटना जिले के विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तेघरा गांव की है. घटना के बाद पड़ोसी ने महिला की हत्या की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. बेटी को मृत अवस्था में देखकर रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के चाचा ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
    पुलिस ने कब्जे में लिया शव: मृतका के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. मृतका के चाचा ने बताया कि 4 साल पहले सोनी देवी(25) की शादी हुई थी. इसके बाद से किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है. घटना के दिन भी दोनों में विवाद हुआ था. जिसपर पति ने कुदाल से काटकर हत्या कर दी.
    ''4 साल पहले भतीजी की शादी बड़े अरमानों से की गई थी. उसका नौ महीने का बच्चा भी है'. पति ने उसकी हत्या कर दी." -देव सुंदर यादव, मृतका के चाचा
    सब्जी काटने को लेकर विवाद: घटना को लेकर आसपास के लोग हैरान करने वाली बात बता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दिन सोनी देवी सब्जी काट रही थी. इस दौरान उसने आलू को बड़े आकार में काट दिया. इसी बात पर पति गुस्सा हो गया और कुदाल उठाकर महिला पर हमला कर दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

    छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना पर डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी हत्या में प्रयुक्त कुदाल, साड़ी, पेटीकोट व घटनास्थल से खून के सैंपल एकत्रित की है.
    ''मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, सास और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है''. राजकिशोर पंडित, पतौना थाना अध्यक्ष
    आरोपी पति और सास गिरफ्तार: हत्या से इलाके में सनसनी है. डीएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति और महिला के सास सहित एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
    ''सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पति, सास और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है''. निशिकांत भारती, डीएसपी, बेनीपट्टी।

    Bottom Post Ad

    Trending News