Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सास-दामाद की Love Story में ट्विस्ट; 9 दिन बाद दोनों लौटे, आज ही के दिन तय थी बेटी की शादी



    उत्तर प्रदेश अलीगढ़ 
    इनपुट:सोशल मीडिया 



    अलीगढ़:---यूपी के अलीगढ़ के मनोहरपुर कायस्थ गांव की होने वाली सास अनीता और दामाद राहुल की लव स्टोरी में अचानक ट्विस्ट आ गया. दोनों 9 दिन बाद बुधवार को लौट आए और सीधे थाने पहुंच गए. वापसी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. क्योंकि, आज 16 अप्रैल को ही राहुल की शादी अनीता की बेटी से होनी थी.
    बता दें कि 6 अप्रैल को दोनों के लापता होने के बाद मामला तूल पकड़ गया था. पता चला था कि 38 वर्षीय अनीता अपने ही होने वाले दामाद 20 वर्षीय राहुल के साथ भाग गई थी. मामला तब और गंभीर हो गया जब सामने आया कि अनीता घर से करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद और जेवरात ले गई है.
    बुधवार की दोपहर को दोनों जब थाने पहुंचे, तो पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया. राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दादों थाने में दर्ज थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है और किसी को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.
    पति से नहीं रखना रिश्ता: पुलिस कस्टडी में अनीता ने कहा कि राहुल के साथ ही जीवन बिताना चाहती है. पति जितेंद्र से अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती. अनीता ने बताया कि वह टेंशन के चलते घर छोड़कर राहुल के साथ बिहार के मुजफ्फरनगर चली गई थी. वहां से नेपाल जाने की प्लानिंग थी. लेकिन पता चला की पुलिस तलाश रही है तो वापस लौट आए.
    अनीता ने बताया, पति जितेंद्र शराब पीता था, मना करने पर मारपीट करता था. मैंने घर से किसी तरह की नकदी और जेवर नहीं लिया है. जो भी आरोप लग रहे हैं, गलत हैं. केवल 200 रुपये और मोबाइल लेकर गई थी.
    अनीता के जेठ दिनेश चंद्र ने कहा कि हमें अब इससे कोई रिश्ता नहीं रखना है. वह जितना सामान लेकर गई है, हमें वापस चाहिए. अनीता झूठ बोल रही है और परिवार को धोखा देकर शादी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है.

    क्या राहुल-अनीता ने कर ली शादी: चर्चा है कि दोनों ने शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें राहुल अपनी सास अनीता की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है.
    सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को राहुल की किसी रिश्तेदार से फोन पर बात हुई थी, जिसने उन्हें लौटने की सलाह दी थी. इसके बाद ही दोनों ने लौटने का फैसला किया. परिवार और ग्रामीणों के लिए यह पूरा घटनाक्रम चौंकाने वाला रहा.क्योंकि जिस घर में आज शहनाई बजनी थी, वहां सन्नाटा पसरा है. दुल्हन बनने जा रही लड़की शिवानी की आंखों में आंसू है और वह केवल यही पूछ रही है कि उसकी मां ने ऐसा क्यों किया.
    पुलिस अब दोनों से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News