नई दिल्ली
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
वाराणसी :-- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश कुमार वर्मा ने रविवार को बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। विश्वनाथ धाम के दिव्य और भव्य वातावरण में उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन की ओर से उनका स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
दर्शन के बाद श्री वर्मा ने "काशी के कोतवाल" के रूप में पूजनीय काल भैरव मंदिर में भी हाजिरी लगाई। यहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजन कर बाबा से जनकल्याण और राष्ट्र उन्नति का आशीर्वाद मांगा। इसके उपरांत वह बाबा महामृत्युंजय मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण के बीच विशेष पूजा संपन्न की।
पूरे दर्शन कार्यक्रम के दौरान उनके साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। प्रवेश वर्मा ने काशीवासियों के अतुलनीय आतिथ्य का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में फिर से आने की इच्छा जताई।