Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सास और होने वाले दामाद की प्रेम कहानी:पुलिस के पास पहुंचे दोनों,किया चौंकाने वाला खुलासा



    उत्तर प्रदेश अलीगढ़ 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    अलीगढ़ :---उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की एक सास और उसके होने वाले दामाद की प्रेम कहानी सुर्खियों में है।होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास की पुलिस ने कई राज्यों में तलाश की,लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।बुधवार दोपहर अचानक सास और उसका होने वाला दामाद दादों थाने पहुंचे।

    बता दें कि बीते छह अप्रैल को गांव मछरिया नगला निवासी राहुल थाना मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था।आज बुधवार करीब 2 बजे अपनी सास को लेकर राहुल थाना दादों पहुंचा। इस पर दादों पुलिस ने मडराक पुलिस को सूचना दी। 

     
    पूछताछ में सपना ने बताया आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था।उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं साथ ही कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना है।सपना ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था। 

    सपना ने बताया कि वह मडराक थाने में नहीं जाएगी।दादों थाने की पुलिस से मदद चाहिए।वहीं राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी,जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे,इसके बाद बिहार के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे।दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों की लोग चर्चा कर रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए।राहुल ने यह भी बताया कि हम दोनों बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे,पुलिस उन्हें उत्तराखंड में तलाश करती रही। बता दें कि सपना की बेटी से राहुल की आज 16 अप्रैल को शादी होनी थी,लेकिन सपना शादी से पहले ही दामाद के साथ घर से नकदी,जेवरात आदि लेकर भाग गई थी।

    सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सपना को दामाद ने मोबाइल फोन दिया था,जिसके जरिए दोनों पिछले तीन माह से घंटों-घंटों बातचीत करते थे। इसके बाद सपना बहाने से घर से निकल गई।सीओ ने बताया कि युवक राहुल के पिता,बहनोई से पूछताछ के बाद उसके कुछ दोस्तों के नाम सामने आए थे,जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने सपना और राहुल को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। इसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई है। जहां राहुल एक ट्रेन में सवार होते दिखा है,लेकिन सास सपना उसके साथ नहीं दिखी थी।

    Bottom Post Ad

    Trending News