Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    इस शादी की वजह से लिखी गई आकाश आनंद की बसपा में वापसी की स्क्रिप्ट,ईशान की वेडिंग ने कैसे बदला मायावती का मन



    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 
    आकाश आनंद की बसपा में वापसी की चर्चा ईशान की शादी से जुड़ी।

    मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर पार्टी में वापस लिया।

    लखनऊ बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय।

    लखनऊ :---बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के पीछे की एक कहानी और सामने आ रही है।जानकारी के मुताबिक आकाश आनंद के भाई और मायावती के दूसरे भतीजे ईशान आनद की शादी 24 अप्रैल को हरियाणा में होनी है।इस शादी में बसपा मुखिया मायावती भी शामिल होंगी। लिहाजा परिवार में मनमुटाव की स्थिति से बचने के लिए आकाश आनंद की माफ़ी वाली स्क्रिप्ट की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि मायावती के भाई आनंद कुमार की इसमें अहम भूमिका रही।

    इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि आकाश आनंद और मायावती का सामना अब इसी शादी में होगा,क्योंकि बुधवार को लखनऊ में हुई बसपा की समीक्षा बैठक में आकाश आनंद नहीं पहुंचे थे।इतना ही नहीं एक घंटे चली बैठक के बाद बसपा द्वारा जारी की गई नोट में भी आकाश आनंद को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया,जबकि अंदेशा लगाया जा रहा था कि वापसी के बाद हो रही इस अहम बैठक में आकाश आनंद शामिल होंगे और उन्हें पार्टी में कोई बड़ा पद भी मिल सकता है।

    जानकारी के मुताबिक बसपा मुखिया मायावती अपने छोटे भतीजे ईशान आनंद की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगी।हो सकता है दिल्ली में भी आकाश आनंद और मायावती मुलाक़ात हो जाए।बता दें कि मायावती ने 2 मार्च को आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।आकाश से पहले उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने आकाश आनंद का पॉलिटिकल करियर खत्म कर दिया। फिलहाल परिवार में सलाह मशविरा के बाद आकाश ने माफ़ी मांग ली।

    कहा जा रहा है कि मायावती के भाई और आकाश के पिता आनंद कुमार ने इस सुलह की पटकथा लिखी,क्योंकि ईशान की शादी में मनमुटाव वाला माहौल न हो,क्योंकि शादी वाले घर में सबका आमना सामना होगा।लिहाजा आकाश आनंद ने भी अपनी गलती को मानते हुए माफ़ी मांगी और दुबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।इसके बाद मायावती ने भी उन्हें माफ़ करते हुए पार्टी में वापसी करा दी,लेकिन आज लखनऊ में हुई बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।इतना ही नहीं इस बैठक में आकाश आनंद को लेकर न तो कोई चर्चा हुई और ना ही उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।कहा जा रहा है कि अभी भी मायावती आकाश आनंद पर भरोसा नहीं जता पा रही हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News