Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रखा

    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    लखनऊ:---लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रखा

    दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच का मामला, शरारती तत्वों ने 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रखा

    गरीब रथ एक्सप्रेस सुबह तड़के ट्रैक से गुजरने वाली थी, सुबह करीब 2.43 बजे इसी ट्रैक से गुजरनी थी गरीब रथ

    दूसरे ट्रैक से गुजरी ट्रेन के चालक ने लकड़ी का टुकड़ा देखा, ट्रेन के चालक ने रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को सूचना दी 

    गरीब रथ को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया, RPF ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात पर दर्ज कराई FIR, RPF और पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी।

    Bottom Post Ad

    Trending News