उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
मिल्कीपुर अयोध्या :--अयोध्या में एक मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना इनायत नगर क्षेत्र के बिशुनपुर डोभियारा में 7 अप्रैल को ओझा राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े बेटे दिनेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस टीम खुलासे के लिए लगी थी। पुलिस टीम ने आज आरोपी रोहित कुमार चौरसिया पुत्र हृदय राम निवासी अहरन सुवंस हाल पता बिशनपुर डोभियारा को गिरफ्तार किया है। रोहित चौरसिया मृतक का पड़ोसी था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि ओझा ने उसके परिवार पर भूत-प्रेत कर दिया है। उसका पूरा परिवार बीमार रहने लगा था। घटना वाले दिन ओझा ने रोहित की बेटी को बिना बताए झाड़-फूंक के लिए अपने घर बुला लिया था। रात में जब रोहित अपनी बेटी की तलाश में ओझा के कमरे पर पहुंचा, तो दोनों को वहां मौजूद पाया। गुस्से में आकर उसने वहीं रखे बांका से ओझा के सिर, गर्दन और चेहरे पर कई वार कर दिए। हत्या के बाद आरोपी बारून रोड की तरफ भाग गया। उसने अपने खून से सने कपड़े धोकर घर में छिपा दिए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ये कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि इस घटना के खुलासा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री यश त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय एवं एसओजी प्रभारी अमरेंद्र भी लगे थे। आज पुलिस टीम आरोपी को हल्ले द्वारिका मोड़ से बीती रात 10:00 बजे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, आलोक कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक सोनाली गुप्ता, हेड कांस्टेबल ऋषिकेश दुबे, मनीष तिवारी कांस्टेबल धीरेंद्र मिश्रा आशीष सिंह नवीन राय महिला कांस्टेबल अंजना यादव शामिल रही। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।