जम्मू-कश्मीर पहलगाम
इनपुट:सोशल मिडिया
जम्मू कश्मीर पहलगाम:---पहलगाम में खच्चर वाला गिरफ्तार टूरिस्ट से धर्म पूछा था यूपी की महिला बोली आतंकियों के जो स्केच जारी हुए उनमें दो लोगों से बहस हुई थी ??
पहलगाम अटैक के बाद वॉट्सएप पर एक तस्वीर और चैटिंग का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है इसमें पहलगाम में खच्चर की सवारी कराने वाले एक शख्स की तस्वीर है दावा किया गया कि खच्चर चलाने वाले ने उन लोगों से उनका धर्म पूछा था ??
वे लोग हथियार की बात भी कर रहे थे ??
वायरल तस्वीर पर कश्मीर पुलिस ने एक्शन लिया उसमें नजर आ रहे शख्स की पहचान की गांदरबल पुलिस ने शुक्रवार को तस्वीर में नजर आ रहे शख्स अयाज अहमद जुंगाल को गिरफ्तार किया है??
वो गांदरबल के गोहीपोरा रायजान का रहने वाला है सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर में टट्टू सर्विस (खच्चर की सवारी) देता है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ??
दरअसल जिस महिला से अयाज ने धर्म वाली बात की थी वह यूपी के जौनपुर की रहने वाली मॉडल एकता तिवारी हैं !!
उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल को जब हम पहलगाम में थे तब दो संदिग्धों ने उनसे धर्म पूछा था उन लोगों से एकता का झगड़ा भी हुआ था वे हथियारों की भी बातें कर रहे थे ??
20 लोगों का हमारा ग्रुप घाटी में ऊपर जाने की जगह वापस लौट आया था ??
खच्चर वाला बोला- प्लान A फेल B पर काम करते हैं 35 बंदूकें मंगाई ??
एकता के मुताबिक खच्चर वाले ने फोन पर कहा प्लान A फेल हो गया है अब प्लान B शुरू होगा 35 बंदूकें भेजी हैं घाटी में रखी हुई हैं लड़का उन्हें लेने गया है ??
वो कह रहा था कि बंदूकें घास के बॉक्स में रखी गई हैं तभी मुझे शक हुआ मैं उसके खच्चर से कूद गई और कहने लगी कि मुझे वापस जाना है जब मैं लौटने लगी तो मुझसे बदतमीजी की गई मेरे कंधे पर हाथ रखकर मुझे धक्का दिया गया ??
मेरे भाई गले में रुद्राक्ष पहने हुए थे उनसे भी बदतमीजी की गई वे लोग हमसे पूछ रहे थे कि तुमने कुरान क्यों नहीं पढ़ी ??
वे हमें जबर्दस्ती ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहे थे जहां बाद में (22 अप्रैल) हमला हुआ वे मुझे उसी जगह ले जाना चाहते थे ??
हमें लग रहा था कि यह आतंकी हमला 22 तारीख को नहीं बल्कि 20 तारीख को ही अंजाम देने वाले थे मैं वहां सबको चिल्लाकर बोल रही थी कि यह जगह सुरक्षित नहीं है आप सब नीचे चलिए ??