Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती; लखनऊ के 9 केंद्रों पर होगी परीक्षा; 981 पदों के लिए 82,876 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन


    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 


    लखनऊ :--- प्रदेश के डिग्री कॉलेज में खाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को प्रदेश के 6 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए इन जिलों में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 981 पदों के लिए 82,876 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में आयोजित होंगी. सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश हैं कि राज्य में कोई भी भर्ती परीक्षा नकल या अनुचित तरीके से प्रभावित न हो. इसी को ध्यान में रखते हुए हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती हो. साथ ही, आवश्यकतानुसार निषेध आज्ञा लागू करने का भी अधिकार डीएम को सौंपा गया है. प्रश्न पत्र को कोषागार से आयोग कार्यालय तक लाने और ले जाने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.

    प्रयागराज में सर्वाधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा : परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें प्रयागराज में सर्वाधिक 18,240 मेरठ में 16,010 गोरखपुर में 15,602 लखनऊ में 13,528 वाराणसी में 10,958 और आगरा में 8,538 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए मेरठ, प्रयागराज और गोरखपुर में सर्वाधिक 10-10 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. वहीं लखनऊ में 9, वाराणसी में 7 और आगरा में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग को निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया से युवाओं का भरोसा लौटे. इसलिए आयोग और प्रशासन की संयुक्त निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. आयोग के अध्यक्ष, नामित सदस्य, जनपदीय पर्यवेक्षक और केंद्र के पर्यवेक्षक पूरी परीक्षा पर नजर रखेंगे, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ आयोजित की जा सके और योग्य उम्मीदवारों को उचित अवसर मिल सके।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies