उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---ये 5 खूबसूरत फूलों वाले पौधे जिन्हें आप अप्रैल के महीने में लगा सकते हैं।
1. गुलाब (Rose)
गुलाब का पौधा खुशबू के लिए जाना जाता हैं और गर्मियों में भी खिलता हैं।
2. जीनिया (Zinnia)
जीनिया गर्मियों में लगाए जाने वाला खूबसूरत पौधा हैं, इसके फूल काफी लम्बे समय तक खिले रहते हैं।
3. मोगरा (Jasmine)
चमेली के पौधे पर गर्मियों में ढ़ेर सारे फूल खिलते हैं, इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती हैं और इसकी खुशबू बहुत जबरदस्त होती हैं।
4. सूरजमुखी (Sunflower)
ये पौधे तेज धूप में खिलते हैं और बगीचे को एक सुंदर एवं जीवंत लुक देते हैं।
5. बोगनविलिया (Bougainvillea)
बोगनवेलिया के पौधे को ज्यादा धूप पसंद हैं और गर्मियों में खूब खिलता है