बिहार पश्चिम चंपारण (बेतिया)
इनपुट:सोशल मीडिया
पश्चिम चंपारण (बेतिया) :---बिहार के बेतिया में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. 12 अप्रैल यानी शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज की अपराधियों ने हत्या कर दी है. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहोल व्याप्त है. वहीं रामनगर पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
बेतिया में अपहृत किशोर की हत्या : दरअसल, इम्तियाज का 12 अप्रैल अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने घर वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस इम्तियाज की खोजबीन के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.
10 लाख फिरौती नहीं देने पर मार डाला : इस बीच ना इम्तियाज को पुलिस बरामद कर पाई और ना ही घरवाले 10 लाख रुपया फिरौती का इकट्ठा कर पाये. आखिरकार अपराधियों ने इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है.
टीसी निकालने स्कूल गया था इम्तियाज : बता दें कि 12 अप्रैल को शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज मलदहिया पोखरिया गांव निवासी मिसरून खातुन ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि उसका 15 साल का बेटा शनिवार को घर से यह कहकर निकला कि वह टीसी निकालने मटियरिया विद्यालय जा रहा है.
दिया था धमकी भरा मैसेज : शनिवार को ही 2:35 बजे बेटे के ही मोबाइल से फोन आया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. कहा कि फिरौती की रकम नहीं देने और पुलिस में जाने पर उसके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.
रामनगर में इम्तियाज का मिला शव : जिसके बाद घर के लोग डर गए और पहले रिश्तेदारी में उसकी तलाश करने लगे। Front News India कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस की मदद ली. लेकिन पुलिस भी इम्तियाज को खोज नहीं पाई और इसी बीच अब इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिला है. छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर हत्या की गई है.
हत्यारों को पकड़े पुलिस- ग्रामीण : जैसे ही इसकी जानकारी नरकटियागंज के मलदहिया वार्ड नंबर 14 में मृत छात्र इम्तियाज के परिवार वालों को मिली तो घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इम्तियाज को जिंदा तो नहीं खोज पाई अब कम से कम उसके हत्यारों को तो पकड़ ले।