उत्तर जनपद- बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह बलिया पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाले 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01अदद चाकू बरामद।
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद बलिया द्वारा अपराधियों की धड़-पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व आज दिनांक-27.04.25 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 श्री रामअवध यादव मय हमराह उ0नि0 श्री सूर्युप्रकाश दूबे, हे0का0 रितेश सिहं, का0 दीवाकर भारती, का0 मुकेश प्रजापति का0 सन्तोष यादव के साथ थाना हाजा से रवाना होकर जुर्म जयराम रोकथाम में मौजूद थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2025 धारा 109/352/351(3)/324(4) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गण 1.शुभम मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा उम्र करीब 19 वर्ष 2. शिवम उर्फ आदर्श मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष 3. संदीप मिश्रा पुत्र अक्षय लाल मिश्रा उम्र करीब 18 वर्ष निवासीगण ग्राम अगऊर थाना बांसडीह जनपद बलिया को द्वारा ग्राम बकवा नहर पुलिया के पास से समय करीब 11.00 बजे को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त संदीप मिश्रा की निशानदेही दिनांक 26.04.2025 को घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू को पिण्डहरा से बकवा नहर रोड स्थित पुलिया के नीचे से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 मु0अ0स0 - 101/2025 धारा 109/352/351(3)/324(4) बीएनएस थाना बासंडीह बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.शुभम मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अगऊर थाना बांसडीह जनपद बलिया
2. शिवम उर्फ आदर्श मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम अगऊर थाना बांसडीह जनपद बलिया
3. संदीप मिश्रा पुत्र अक्षय लाल मिश्रा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम अगऊर थाना बांसडीह जनपद बलिया
बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 रामअवध यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 सूर्युप्रकाश दूबे थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. हे0का0 रितेश सिहं थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
4. का0 दीवाकर भारती थाना बांससडीह जनपद बलिया ।
5. का0 मुकेश प्रजापति थाना बांसडीह जनपद बलिया ।