उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
गड़वार बलिया:---थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने वाला 01 नफर अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार व अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.04.2025 को समय करीब 05.30 बजे थाना गड़वार क्षेत्र के ग्राम अमडरिया के जनार्दन राम पुत्र स्व0 बालगाविन्द राम के उपर जान से मारने की नियत से राधेश्याम राम पुत्र प्रभुनाथ राम द्वारा धारदार हथियार (दाब) से वार कर घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना गड़वार पर वादी श्री अरविन्द कुमार भारती पुत्र श्री जनार्दन राम ग्राम अमडरिया थाना गड़वार जनपद बलिया के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार द्वारा गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर संघन तलाश/ दबीश दिया जा रहा था, कि मु0अ0सं0 79/2025 धारा 109(1),317(2) BNS थाना गड़वार जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्त को थाना गड़वार क्षेत्र के ग्राम अमडरिया के पास से आज दिनांक 16.04.2025 को समय करीब 13.10 बजे अभियुक्त राधेश्याम राम पुत्र प्रभुनाथ राम निवासी ग्राम अमडरिया थाना गड़वार जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 79/2025 धारा 109(1),317(2) BNS थाना गड़वार जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.राधेश्याम राम पुत्र प्रभुनाथ राम निवासी ग्राम अमडरिया थाना गड़वार जनपद बलिया
बरामदगी-
1 घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नाम-
1. उ0नि0 श्री अवधेश कुमार चौकी प्रभारी रतसड़ थाना गड़वार जनपद बलिया
2. हे0का0 रविन्द्र यादव थाना गड़वार जनपद बलिया
3. का0राहुल यादव थाना गड़वार जनपद बलिया।