उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी :---लंका थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
fire
बैंक के गार्ड हरिशंकर के अनुसार, बैंक में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जिसमें प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल फिटिंग का कार्य हो रहा था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। बैंक में धुआं भर गया, जिससे अफरातफरी मच गई।
गार्ड हरिशंकर ने बताया कि जब वह अंदर पहुंचे, तो देखा कि दो लोगों के पैरों के नीचे बिजली का तार था। उन्होंने तुरंत उन दोनों को वहां से हटाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि समय रहते ऐसा न किया जाता, तो उन्हें करंट लग सकता था।