Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जनपद बलिया में जमीनी विवाद में चटकी लाठियां दो की मौत दो की हालत गंभीर...

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



    सिकंदरपुर बलिया:---दिनांक-05.02.2025 को समय लगभग रात्रि 08.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिकन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम खरीद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच कई वर्षो से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। जिस पर माननीय न्यायालय का स्थगन आदेश भी पारित है व प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । पूर्व में भी लगभग 01 महिने पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत किया गया था व आरोप पत्र भी मा0 न्यायालय भेज दिया गया था। वर्तमान में यह बात सामने आई है कि मारपीट में एक पक्ष के रामजीत यादव व उनके पुत्र निरंजन यादव, नीरज यादव, मनीष यादव व अन्य लोगों के द्वारा घर में घुसकर पिड़ित पक्ष जो खाना खाकर आराम कर रहे थे उनके ऊपर हमला किया गया जिससे पिड़ित पक्ष के कुल 04 लोग घायल हो गए थे जिसमें पंकज यादव को जिला अस्पताल बलिया से बीएचयू रेफर किया गया था जिनकी रास्ते में जाते समय मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है तथा 03 लोगों को मऊ रेफर किया गया था जिसमें दो लोग(गीता देवी व मोतीचन्द) उपचाराधीन है व अनिल यादव  की ईलाज के दौरान प्रकाश हास्पिटल में मृत्यु की सूचना है।  परिजनों से वार्ता की जी रही है तहरीर प्राप्त कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जाएगी। शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह की वीडियो बाइट।

    Bottom Post Ad

    Trending News