Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बलिया पर दुष्कर्म/पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    दोकटी बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना दोकटी जनपद बलिया पर दुष्कर्म/पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व थानाध्यक्ष दोकटी के कुशल नेतृत्व में थाना दोकटी पुलिस टीम को मिली सफलता ।

    घटना का संक्षिप्त विवरण-
                    उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.02.2025 को थाना दोकटी पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 04.02.2025 को समय 13.00 बजे प्रार्थी/वादी की नाबालिग पुत्री को विपक्षी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने व वादी के पूछने पर वादी को गाली गुप्ता देने व जान से मारने  की धमकी दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 022/2025 धारा 137(2)/87,352,351(3) बी0एन0एस0एस0 पंजीकृत किया गया था ।

            इसी क्रम में दिनांक 06.02.2025 को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा टीम गठित कर उ0नि0 श्री कमलाशंकर गिरि मय हमराह उ0नि0 समर सिंह व म0का0 ज्योति द्वारा सोनबरसा हास्पीटल मोड़ से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता की सकुशल बरामदगी की गयी एवं इसके साथ ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अपहृता/पीड़िता का अन्तर्गत धारा 180 बी0एन0एन0एस0 के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी किया गया । बाल अपचारी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा  जा रहा है ।

    पंजीकृत अभियोग-
    1. मु0अ0सं0 022/2025 धारा 137(2)/87,352,351(3),65(1) बी0एन0एस0एस0 व 5L/6 पॉक्सो एक्ट थाना दोकटी जनपद बलिया 
    पुलिस अभिरक्षा में-
    1. 01 नफर बाल अपचारी
    बरामदगी-
    1. अपहृता सकुशल बरामद
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1. उ0नि0 श्री कमलाशंकर गिरि थाना दोकटी जनपद बलिया 
    2. उ0नि0 समर सिंह थाना दोकटी जनपद बलिया  
    3. म0का0 ज्योति थाना दोकटी जनपद बलिया।                          

    Bottom Post Ad

    Trending News