सभी मतभेद भुलाकर गले मिलने का त्यौहार है होली : खंड शिक्षा अधिकारी

madhurdarpan
0

उत्तर प्रदेश बलिया 
इनपुट:धीरज यादव 

दुबहर, बलिया :-- होरी खेले नंदलाल बिरिज में, होरी खेले नंदलाल... सहित कई फाग गीतों के साथ बी आर सी दुबहर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह के साथ शिक्षकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए। एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि होली का त्यौहार हमे संदेश देता है कि हम वर्षों पुराने मतभेद भुलाकर होली के दिन गले मिल जाएं। मेल मिलाप और हर्षौल्लास का यह त्यौहार सभी के लिए मंगलकारी हो। सभी  शिक्षक कर्तव्य को ही अपनी पूजा समझे और भारत के भविष्य के निर्माण हेतु एक कुशल नागरिक तैयार करें। कहा कि मै शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों को अपना परिवार मानता हूं। सभी का सहयोग करना मै अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। मै इस शिक्षा क्षेत्र के सभी शिक्षकों की सराहना करता हूं जहां सभी लोग मिलजुल कर पारंपरिक तरीके से सभी त्यौहार को एक साथ मनाते हैं। एक दूसरे के सुख दुःख में सहयोग करते है।

 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के दुबहर ब्लॉक के अध्यक्ष अजीत पांडेय, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह मिंटू, गणेश जी सिंह, डॉ0 अब्दुल अव्वल, अमरेश ओझा, अल्ताफ अहमद, अभय सिंह, राजेश पांडेय, नित्यानन्द तिवारी, ओम प्रकाश राय, अमरेश सिंह, सुनील यादव, चंद्रकांत दुबे, अखिलेश सिंह, सुशील चौबे, महेश सिंह, ब्रजेश बिहारी, विनीत सिंह, पंकज सिंह, अनिल गौतम, अभिषेक सिंह रिंकू, अनिल श्रीवास्तव, आलोक सिंह, गोविंद कुमार, चंद्रगुप्त, अमरेश सिंह, विपिन जी, कौशल मिश्र सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)