हत्या में मामले कोर्ट से बरी अधिवक्ता शरद मनी त्रिपाठी ने की पैरवी

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश अयोध्या 
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम



अयोध्या :---मवई के एक चर्चित हत्याकाण्ड मामले में बुधवार को अयोध्या जनपद के ऐ सी जे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सेकेंड ने अधिवक्ता शरद मणि त्रिपाठी की  गहन पैरवी से हत्या आरोपी महेंद्र सिंह ,सूरज सिंह, जगत सिंह ,व पवन पासी को साक्ष्य के अभाव में बा इज्जत बरी कर दिया 
वही मामले में वादी पक्ष को भी अपना 30 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का समय समय दिया 

मामला थानां मवई अंतर्गत हंसराज पुर में वर्ष 2019 में एक खेत मे सो रहे किसान  राज करण की हत्या हो गयी थी जिसमे गाव के महेंद्र सिंह,सूरज सिंह,जगत सिंह,व पवन पासी पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था जिसका वाद जनपद न्यायालय के ऐ सी जे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सेकेंड के यहां वाद चल रहा था जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए मामले में सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया और बादी पक्ष को 30 दिन के अंदर चाहे तो अपील करने की बात भी कही 

मामले की पैरवी अधिवक्ता शरद मणि त्रिपाठी एवम निखिल त्रिपाठी कर रहे थे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)