उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या:---खोंदूपुर में मधुमक्खियां के हमले में तीन महिलाओं सहित 9 ग्रामीण हुए घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत।
खबर अयोध्या जनपद की हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहापुर के खोंदूपुर गौशाला की है । जहां पर बीते गुरुवार की सुबह सीसी पुर निवासी रामकिशोर पासवान पुत्र जैसी उम्र लगभग 68 वर्ष और रंजीत पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 46 वर्ष गौशाला पर काम करने गए थे जैसे ही गेट खोले इसी दौरान सैकड़ो मधुमक्खियां के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि रामप्रकाश बोलेरो वाहन से बचाने के लिए पहुंचे तो ग्राम प्रधान सहित लम्हुईया निवासी पवन कुमार पुत्र कृपानाथ उम्र लगभग 30 वर्ष, देव प्रकाश पुत्र रामू उजागिर को भी मधुमक्खियां ने काट लिया । किसी तरह सभी ने जान बचाते हुए रामकिशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राम ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया गया । वही इलाज के दौरान शुक्रवार शनिवार की रात मध्य रात्रि में रामकिशोर की मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में मृत्यु हो गई परिजन शव घर ले आए और दोपहर में अंतिम संस्कार भी कर दिया ।
वही मामले में शनिवार की शाम 5:00 बजे केआसपास गांव के समाजसेवी प्रदीप ने बताया कि इसके अलावा मधुमक्खियां के हमले में खोंदूपुर गांव निवासी मीरा पत्नी संजय उम्र 38 वर्ष, संजय पुत्र सूर्य लाल उम्र लगभग 42 वर्ष, मीनू पत्नी ओमप्रकाश उम्र लगभग 42 वर्ष, अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश अम्र लगभग 22 वर्ष और अजय पुत्र धनीराम को भी मधुमक्खियां ने काट दिया है जिनका प्राइवेट चिकित्सक द्वारा इलाज चल रहा है । वही मधुमक्खियां ने गौशाला के कुछ गोवंशों को भी काट लिया है । गांव में मधुमक्खियां अभी भी मौजूद है ।