उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: हिमांशु शेखर
लखनऊ:---यूपी पुलिस में 60244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की फाइनल कटऑफ जारी सूची देखिए
BOY'S GIRL'S
UR 225.75926➖212.11992
OB 216.58607➖200.95709
EWS 209.26396➖193.20711
SC 196.17614➖180.09816
ST 170.03020➖140.62768।
यूपी पुलिस में 60244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी।
पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी हुआ रिजल्ट।
48 लाख 17 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में किया था आवेदन।
67 जिलों के 1174 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा लिखित।
लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के डीवी पीएसटी और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बाद जारी किया गया फाइनल रिजल्ट ।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है रिजल्ट ।
मेरिट लिस्ट और आरक्षण के नियमों के मुताबिक ट्रेनिंग में भेजे जाएंगे सफल अभ्यर्थी ।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जारी किया रिजल्ट।