भोजपुर आरा बिहार
इनपुट: समाचार डेस्क
भोजपुर:--- बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ मौत को गले लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया. पिता ने पहले अपने चार बच्चों को मारने की कोशिश की, फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. तीन बच्चों की मौत हो गई है. पिता और एक बेटे का इलाज आरा में चल रहा है.
4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया : हालांकि अब तक जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना आरा जिले के बेलवानिया गांव की है. मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव निवासी अरविंद कुमार की पुत्री नंदनी कुमारी (13 वर्ष), पलक कुमारी (13 वर्ष) और टोनी कुमार (7 वर्ष) शामिल है. इस बीच बिहिया थाना पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान एक बेटा और दो बेटी की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"घर का आपसी मामला लग रहा है. जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है. हालांकि इन लोगों ने जहर क्यों खाया यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. परिजन से बात करने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. दो लड़की और एक छह साल के बच्चे की मौत हुई है." - भगत यादव, दरोगा, बिहिया थाना
शादी समारोह में गए थे सभी रिश्तेदार: परिजनों के अनुसार घर के बाकी लोग शादी समारोह में गए थे. जब वापस आए तो दरवाजा खुलवाने लगे लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े हैं. जिसके बाद परिजन पांचों को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल ले गए.
"हम सभी लोग बेलवरिया में बारात में गए थे. उसी समय ये घटना हुई. जब हमलोग घर पहुंचे तो पता चला कि पांचों की हालत नाजुक है. घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है इनके परिवार की 2 लड़के 2 लड़कियां और ये खुद थे." - गुप्तेश्वर प्रसाद, रिश्तेदार
पिता और एक बेटा अस्पताल में भर्ती: वहीं गंभीर हालत में अरविंद कुमार और उसके बेटे आदर्श कुमार का इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया.
'रात को पापा ने पिलाया एक गिलास दूध' : अरविंद कुमार के बेटे ने बताया कि उनके पिता (अरविंद कुमार) बेलवानिया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं और किसी तरह घर परिवार चल रहा था. लेकिन सोमवार रात को उन्होंने सभी 4 भाई बहनों को पूरी सब्जी खिलाई और फिर दूध में जहर मिलाकर सबकों एक-एक गिलास दूध पिला दिया और उन्होंने खुद भी जहर पी लिया.
''दूध पीने के बाद हम बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द होने लगा. उल्टी हो रही थी. हम लोग परेशान थे. घर पर कोई नहीं था. काफी देर बाद किसी ने बाहर से दरवाजा खोला और हमें सदर अस्पताल ले गए.'' - आदर्श कुमार, अरविंद कुमार के बेटे
आखिर क्यों उठाया ये कदम? : अस्पताल में इलाजरत आदर्श कुमार ने बताया कि, 8-10 महीने पहले मां की मौत हो गई थी. जिसके बाद उनके पिता दुखी रहते थे. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि अरविंद कुमार की पत्नी की मौत 8 महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी और उन्होंने उस समय काफी कर्ज लिया था. उसी को लेकर वह आठ महीने से काफी परेशान चल रहे थे. उसी परेशानी के कारण उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।