कानपुर छात्रा हत्याकांड : पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

madhurdarpan
0

उत्तर प्रदेश कानपुर 
इनपुट : समाचार डेस्क 

कानपुर :--- इंटर की छात्रा की गला रेत कर हत्या मामले का खुलासा कानपुर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में छात्रा के ब्वायफ्रेंड को अरेस्ट किया है. हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपी हत्या मामले में कुछ पर्दा डाल रहा है.बता दें, बीते 10 मार्च को बर्रा थाना क्षेत्र के करही बाजार में दिनदहाड़े युवक ने छात्रा को अपने कमरे पर बुला कर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इसके बाद छात्रा की सहेली को हत्या की सूचना फोन पर देकर फरार हो गया था. सहेली ने इसकी खबर छात्रा के परिजनों की दी. इसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में सामने आया था कि युवक शिवम वर्मा और छात्रा एक दूसरे से परिचित थे और दोनों के बीच दोस्ती थी. शिवम मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है.
बर्रा थाना अध्यक्ष नीरज ओझा के मुताबिक छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी शिवम वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगाई थीं. बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में शिवम ने हत्या की बात कुबूल की है. आरोपी शिवम वर्मा मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला है. वह नौबस्ता के खाडेपुर में एक क्लीनिक में काम करता था. जहां उसकी मुलाकात पास में रहने वाली नाबालिग छात्रा से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां हुईं. हालांकि वह अभी कई बातों का जवाब नहीं दे रहा है. मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)