उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बैरिया बलिया:---थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा गाली गलौज व कुल्हाड़ी से जान से मारने के नियत से वार करने से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.03.2025 को वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 11.03.2024 को अभियुक्तगण 1.लालजी पासवान पुत्र जयराम, 2. कृष्णा पासवान पुत्र लालजी पासवान, 3. कमल पासवान पुत्र लालजी पासवान व 4. अजय पासवान पुत्र लालजी पासवान निवासीगण गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा वादिनी तथा वादिनी के भाई के साथ गाली गलौज करना तथा जान मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/2025 धारा 109,115(2),352,351(3) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के क्रम में दिनांक 13.03.2025 को उ0नि0 श्री रामप्रसाद बिन्द मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1.लालजी पासवान पुत्र जयराम निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया, 2. कृष्णा पासवान पुत्र लालजी पासवान निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया बलिया को उनके पाही पर पहुंचकर दबिश देकर समय करीब 23.40 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर पास में रखे भूसे में से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी को कब्जा पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 111/2025 धारा 109,115(2),352,351(3) बी.एन.एस. थाना बैरिया जनपद बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. लालजी पासवान पुत्र जयराम निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया
2. कृष्णा पासवान पुत्र लालजी पासवान निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया बलिया
बरामदगी-
1.01 अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री रामप्रसाद बिन्द थाना बैरिया जनपद बलिया
2. हे0का0 रामनगीना यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
3. हे0का0 अनिल यादव थाना बैरिया जनपद बलिया