महिलाएँ सामान्यतः पुरुषों से बुद्धिमान होती हैं फिर भी वे दुःखी क्यों रहती हैं ?उनके कष्टों के पीछे की ७ विचित्र सच्चाईयाँ...

madhurdarpan
0

उत्तर प्रदेश बलिया 
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 


बलिया उत्तरप्रदेश:---महिलाएँ सामान्यतः पुरुषों से बुद्धिमान होती हैं फिर भी वे  दुःखी क्यों रहती हैं ?उनके कष्टों के पीछे की  ७ विचित्र सच्चाईयाँ... 

💥१-  ये बचत में विश्वास करती हैं

💥२-  फिर भी महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं

💥३-  महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है

💥४-  पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी आलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती...और सजती बहुत सुन्दर हैं

💥५-  सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं

💥६-  सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे

💥७-  चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो विश्वास नहीं करतीं

Short में -  स्त्री भिण्डी जैसी है .. और किसी के साथ  नहीं बनती हैं


👉पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं ???

ये हैं उसके ७ कारण 

🌀१. फोन पर बात ३० सेकेंड

🌀२. ५ दिन की यात्रा पर १ पेन्ट ही काफी

🌀३. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की

🌀४. पूरे जीवन काल १ ही हेयर स्टाइल

🌀५. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए २० min ही काफी

🌀६. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।

🌀७. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।

Short में ...पुरुष टमाटर जैसा होता है....  किसी भी सब्जी में मिल कर खुश हो जाये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)