भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर प्रतिका रावल का कहना है कि वह टीम के लिए ढेरों रन बनाना चाहती हैं. प्रतिका ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 154 रन की पारी खेलकर भारत को उसकी सबसे बड़ी जीत दिलाई थी. टीम इंडिया आयरलैंड को 3 मैचों वनडे सीरीज में 3-0 से हराया. प्रतिका के लिए यह सीरीज शानदार रही. उन्होंने स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ शतक के करीब पहुंचने पर वह थोड़ी धीमी पड़ गई थीं लेकिन शतक पूरा होते ही तेजी से बल्लेबाजी की. दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रतिका के पिता प्रदीप रावल बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त लेवल 2 के अंपायर हैं.
प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने कहा,‘मैं हमेशा रनों का अंबार लगाना चाहती हूं. और देश के लिये खेलते समय ऐसा कर पाना गर्व की बात है. 70 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा संभलकर खेल रही थी लेकिन शतक पूरा होते ही मैने खुलकर खेलना शुरू किया.’ प्रतिका ने 100 गेंदों पर इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने छठे वनडे में पहली सेंचुरी जड़ी. उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग में 2 शतकीय साझेदारी निभाई. प्रतिका 60 से ज्यादा की औसत से 444 रन ठोक चुकी हैं, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 310 रन बनाए.