चोरी से संबन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद हीरो स्पेलण्डर मोटरसाईकिल बरामद

madhurdarpan
0
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर 
खेजुरी बलिया:---थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी से संबन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद हीरो स्पेलण्डर मोटरसाईकिल बरामद। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना खेजुरी पुलिस टीम को मिली सफलता।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.01.2025 को थाना खेजुरी पर प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक 11/01/2025 को करीब 4 बजे शाम को मै बहेरी चट्टी से सब्जी खरीदने आया था जहां से मेंरी मोटर साइकिल जिसका नम्बर UP60 AH3428 को खड़ी करके सब्जी खरीदने चला गया जब वापस आया तो वहां मेरी मो0सा0 नहीं थी,  हमने काफी खोजबिन किया किन्तु कुछ पता नही चला।  के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-005/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
         इसी क्रम में थाना खेजुरी के उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 0005/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित में बलिया से सिकन्दपुर मार्ग पर खोजबीन चेकिंग मामूर थे कि बलिया की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से आता दिखाई दिया जिसके द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे चेकिंग किये जा रहे पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कमलेश यादव उर्फ निरहू यादव पुत्र  कल्लू यादव निवासी खरीद थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष जिसके कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल नंबर-UP 60AH3428 इंजन नं0-HA10AGHHLC4640 व चेसिस नं0-MBLHAR089HHL33269 जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0005/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सबन्धित थी । जिसे थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया । 

अभियुक्त का नाम पता -
1. कमलेश यादव उर्फ निरहू यादव पुत्र  कल्लू यादव निवासी खरीद थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया। 

पंजीकृत अभियोग- 
1.मु0अ0सं0- 0005/2025 धारा 303(2)बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 117(2)  बीएनएस थाना खेजुरी बलिया 
बरामदगी –
1. 01अदद चोरी की हीरो की मोटरसाईकिल बरामद

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम -    
1. उ0नि0 श्री सूर्यनाथ यादव थाना खेजुरी बलिया
2. उ0नि0 श्री विकाश यादव थाना खेजुरी बलिया
3. हे0का0 बृजेश यादव थाना खेजुरी बलिया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)