नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:---आ रहा नया आधार ऐप, अब फोटो कॉपी की जरूरत नहीं, QR स्कैन से हो जाएंगे काम
UIDAI ने आधार का नया ऐप टेस्टिंग फेज में लॉन्च किया है, जिससे QR स्कैन और फेस ID के जरिए डिजिटल वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. अब होटल, दुकान या यात्रा के दौरान फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. यूजर की अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा और फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी..