उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट:सोशल मीडिया
वाराणसी :----PM मोदी अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया ,PM ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।
PM मोदी वाराणसी पहुँच चुके हैं ,अरबों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/ शिलान्यास-
PM मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ ,DCM केशव प्रसाद मौर्य, DCM ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम नेता,मंत्री उपस्थित !!
PM मोदी का बयान -
कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है,हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां एकत्र हुई है- PM
बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है,काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं,आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है-PM
पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है- PM
महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज के कल्याण के लिए काम किया- PM
बनास डेयरी ने काशी में हज़ारों परिवारों की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल दी है- PM
काशी अब आरोग्य की राजधानी बन रही है - PM
वाराणसी गैंगरेप केस पर PM मोदी का सख्त रुख, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान गैंगरेप मामले पर नाराज़गी जताई है।
एयरपोर्ट पर ही CP मोहित अग्रवाल से जानकारी लेकर उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तस्वीर से प्रतीत हो रहा है पीएम मोदी वाराणसी के सीपी से नाराज हैं।
छात्रा को अगवा कर 6 दिन तक नशे में रखा गया था।
23 लोगों ने गैंगरेप किया, जिसमें अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।