उत्तर प्रदेश प्रयागराज
इनपुट; रमाशंकर गुप्ता
प्रयागराज :---कथित पीड़िता नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में MA की छात्रा है। वो दोस्तों संग घूमने दिल्ली के हौजखास गई, सबने जमकर शराब पी फिर छात्रा को नशा हो गया
रात के 3 बजे थे ऐसे में दोस्त ने उसे फ्लैट पर साथ चलने को कहा
छात्रा का आरोप है– दोस्त ने 2 बार उसके साथ रेप किया
11 दिसंबर 2024 को नोएडा पुलिस ने दोस्त को जेल भेज दिया
अब इलाहाबाद HC ने कहा है – "पीड़िता MA की छात्रा है
इसलिए वो कृत्य की नैतिकता और महत्व समझने में सक्षम थी। उसने खुद मुसीबत को आमंत्रित किया। इसके लिए वो खुद जिम्मेदार है।"
आरोपी ने भी कोर्ट को बताया कि सब कुछ दोनों की सहमति से हुआ था।