Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    अब बीएड डीएलएड का झंझट होगा खत्म ITEP Course से बनेंगे अध्यापक ITEP Course क्या है?और इसका लाभ और समयावधि जानिएं...

    नई दिल्ली 
    इनपुट: सोशल मीडिया 




    नई दिल्ली :--- सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अब नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नए नियम लागू किए गए हैं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतर्गत B.Ed कोर्स को खत्म करने का फैसला लिया गया है अब टीचर बनने के लिए B.Ed के स्थान पर एक नया कोर्स लॉन्च किया गया है।

    Teacher Joining: प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूल तक शिक्षक बनने के लिए बीएड डिग्री की मांग की जाती है इसके बाद एजुकेशन के लिए छात्रों को कोर्स करना पड़ता है नई शिक्षा नीति के अंतर्गत B.Ed कोर्स की मान्यता खत्म करने का निर्णय लिया जा रहा है B.Ed डिग्री की जगह अब नया कोर्स लांच होने वाला है कई यूनिवर्सिटीज ने इस कोर्स को शुरू भी कर दिया है।

    B Ed कोर्स क्या है?

    B.Ed कोर्स की बात की जाए तो इसका पूरा नाम बैचलर आफ एजुकेशन है एक प्रोफेशनल ग्रैजुएट प्रोग्राम है टीचिंग के सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करने का मौका मिलता है इस कोर्स में पढ़ने का तरीका और विशेष विषयों की जानकारी होनी चाहिए नई शिक्षा नीति में अब  इस कोर्स को बंद करने का फैसला किया गया है।


    ITEP COURSE क्या है?

    टीचिंग सेक्टर को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत B.Ed की जगह अब नया इंटीग्रेटेड प्रोग्राम लॉन्च किया जा चुका है इस कोर्स का नाम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम अर्थात आईटीईपी रखा गया है जिसे एनसीटीई की ओर से तैयार किया गया है और इसको हायर एजुकेशन सिस्टम में शामिल कर लिया गया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार इस कोर्स को स्कूल संरचना के आधार पर तैयार किया गया है इस कोर्स में शिक्षकों को प्रारंभिक माध्य माध्यमिक और बुनियादी चरणों के लिए तैयार किया गया है।


    ITEP COURSE कितने साल का होगा कोर्स?

    आईटीपी कोर्स 4 साल की अवधि का रखा गया है इसमें 12वीं के बाद दाखिला लिया जा सकता है यह कोर्स पूरी तरह से बद से अलग होगा जानकारी के लिए बता दें इस कोर्स को कई बड़ी यूनिवर्सिटी ने शुरू भी कर दिया है इस साल 2023 में ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेज में इस कोर्स की शुरुआत की गई है।

    जानकारी के लिए बता दे यह कोर्स 7 साल का होगा और 2030 के बाद होने वाली सभी शिक्षक भारतीयों में आईटीईपी कोर्स की सहायता से ही एलिजिबिलिटी पूरी करके एलिजिबल हो सकेंगे हालांकि बेड कोर्स भी जारी रहेगा लेकिन यह केवल एकेडमिक होगा इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी किया जा सकता है।

    आईटीईपी कोर्स के फायदे

    यह कोर्स 4 साल का है यह कोर्स पुराने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स से बिल्कुल अलग है अभी तक शिक्षक भर्ती की एलिजिबिलिटी पूरी करने के लिए 3 साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का B.Ed कोर्स करना होता था अब इस कोर्स के द्वारा कैंडिडेट का 1 साल बच जाएगा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे सभी युवा जो टीचिंग में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो इंटरमीडिएट के बाद सीधे इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और शिक्षक के तौर पर अपना कैरियर बना सकते हैं।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies