हैदराबाद
इनपुट:सोशल मीडिया
हैदराबाद :---देशभर में लागू हो चुके नए वक्फ कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. इस कानून को लेकर कांग्रेस भी हमलावर बनी हुई है. इस बीच यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के एक बयान से हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, इमरान मसूद ने हैदराबाद की एक बैठक में वक्फ कानून को लेकर कहा कि मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे, कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाओगे।
इमरान मसूद ने कहा कि दुआ कीजिए कि हम लोग आ जाएं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन घंटे भर के अंदर इसका इलाज भी करना जानते हैं. इमरान मसूद के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया. इसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अब सफाई दी है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि, 'धारा- 25 और धारा 26 में जो हमारे अधिकार है उनको कुचलने का काम किया है जिसे लेकर मैंने कहा कि ये लड़ाई मुसलमान की नहीं ये संविधान के ऊपर हमला है. हम इसको नाकाम कर देंगे और संसद में आकर इसे खत्म कर देंगे.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है ये लोकतांत्रिक तरीका है।