Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सऊदी में बंधक बनाये गये शख्स ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार, मेरठ के किठौर में FIR दर्ज



    उत्तर प्रदेश मेरठ 
    इनपुट: सोशल मीडिया 


    मेरठ:----किठौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी अली मुर्तजा अहमद ने वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया है कि सहारनपुर के हाजी शहजाद ने सऊदी अरब में उनको बंधक बना लिया है. उनका पासपोर्ट भी छीन लिया गया है, इसलिए वो वापस नहीं आ सकते हैं.
    अली मुर्तजा अहमद का आरोप है कि आरोपी उनको एक संगठन का कमांडर बनाने के लिए सीरिया भेजने का दबाव बना रहा है. बता दें कि सऊदी में फंसे पीड़ित अली मुर्तजा अहमद ने रिकॉर्डेड वीडियो भेजकर भारत सरकार से न्याय और वतन वापसी की मांग की है.
    जिहाद में शामिल करने के लिए दबाव: मोहल्ला मौसमखानी निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल अहमद 26 मार्च 2025 को उमरा करने के लिए सऊदी अरब गया था. टिकट और बाकी इंतजाम किठौर निवासी अब्दुल्ला टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद अब्दुल्ला ने किया था. अली मुर्तजा ने बताया कि सऊदी में उनके रहने के लिए रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल बुक किया था.
    शहजाद ने उनका पासपोर्ट अपने कब्जे में रख लिया. इसके बाद सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया. आरोप है कि उसने अली मुर्तजा का ब्रेनवाश करने की कोशिश की. साथ ही सीरिया में कमांडर बनवाने और 50 हजार डॉलर हर महीने देने का लालच भी दिया.
    हाजी शहजाद ने यह भी कहा कि हर साल वह 400 से ज्यादा लोग वह सऊदी अरब से सीरिया भेज रहा है.पुलिस अली मुर्तजा के बयान के आधार पर तफ्तीश कर रही है. परिजनों की तहरीर पर किठौर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में किशोर को सऊदी अरब भेजने वाले टूर एंड ट्रेवल्स संचालक मो. अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
    26 मार्च को उमरा करने के लिए मक्का गया था: किठौर निवासी अली मुर्तजा ने जारी वीडियो में बताया कि वह 26 मार्च को उमरा करने के लिए मक्का गया था. टिकट और होटल की व्यवस्था किठौर निवासी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक ने की थी.उमरा करने के दौरान उसकी मुलाकात हाजी शहजाद से हुई थी.
    होटल में बंधक बनाकर पासपोर्ट छीनने का आरोप: पीड़ित का आरोप है कि आरोपी युवक ने होटल में बंद कर उसका पासपोर्ट छीन लिया. वहीं युवक को जबरन सीरिया भेजने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित ने शनिवार को ये वीडियो रिकॉर्ड किया. पीड़ित ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
    पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies