बिहार बांका
इनपुट:सोशल मीडिया
बिहार बांका :---बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विलासी नहर से एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में की गई, जो बीते कुछ दिनों से लापता था.
रोंगटे खड़े कर देने वाले सच से उठा पर्दा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और 24 घंटे के भीतर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को अंजाम दिया गया. पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने जो जानकारी दी, वह चौंकाने वाली थी. उसने बताया कि पति के साथ रिश्ते तनावपूर्ण थे और घरेलू कलह लंबे समय से चल रही थी.
अवैध संबंधों और घरेलू हिंसा से उपजा था रंजिश का बीज : जांच में सामने आया कि महिला का गांव के कुछ पुरुषों से संबंध था, जिसकी जानकारी पति को हो गई थी. इसके बाद पति ने मारपीट और आर्थिक सहायता बंद कर दी थी. इसी तनाव और रंजिश में महिला ने हत्या की साजिश रची. जेल में सजा काटने के दौरान उसकी मुलाकात कुछ अपराधियों से हुई थी, जहां योजना बनी.
सुपारी देकर कराई गई बेरहमी से हत्या : जेल से बाहर आने के बाद महिला ने अपने दो सहयोगियों की मदद से पति की हत्या की योजना को अंजाम दिया. 35,000 रुपये की सुपारी देकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई और शव को नहर में फेंक दिया गया. सिर को अलग कर दिया गया ताकि पहचान मुश्किल हो सके.
24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार : पुलिस की सटीक तकनीकी निगरानी और आसूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया. उनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, सिर, खून से सना कपड़ा और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया.
"मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। Front News India तकनीकी निगरानी और साक्ष्यों के आधार पर 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार, सिर और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए हैं." — अमरपुर थानाध्यक्ष
पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना : इस जघन्य हत्याकांड के तेजी से खुलासे के बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. मामला अब न्यायिक प्रक्रिया में है और आगे की जांच जारी है।