Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जोरदार आतिशबाजी के चलते एक दो मंजिला मकान में भीषण विस्फोट मकान पूरी तरह धराशायी


    उत्तर बदायूं
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    बदायूं :---- उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में हुई जोरदार आतिशबाजी के चलते एक दो मंजिला मकान में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे मकान पूरी तरह धराशायी हो गया।
    विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
    आतिशबाजी का लाइसेंस धारक उमेश चंद्र बताया जा रहा है, जिसके मकान में यह धमाका हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोट का कारण सिर्फ आतिशबाजी थी या इसके पीछे कुछ और कारण भी हो सकते हैं।
    प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिया है, और घटनास्थल पर एंबुलेंस समेत मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।
    जैसे-जैसे मलबा हटाया जा रहा है, मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies