उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
अयोध्या :---आखिरकार बीकापुर आए जनपद के पसंदीदा एसडीएम बीकापुर क्षेत्र में दिन रात चल रही अबैध खनन को करेंगे बाध्य।
बीकापुर के IAS ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का तबादला सदर तहसील वहां तैनात रहे तेज तरार एसडीएम विकाश धर द्विवेदी बीकापुर के एसडीएम बनाए गए। गुरुवार को संभालेंगे कार्य भार। लगातार शिकायत के बाद बीकापुर पधारे एसडीएम,अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापेमारी और कार्यवाही से खनन माफिया में मचा था हड़कंप। समझा जाता है कि विकास धर द्विवेदी की कार्य शैली आम जनता के प्रति काफी अच्छी है, सदर में कई महीनों से कर रहे थे अच्छा कार्य।