उत्तर प्रदेश अमरोहा
इनपुट:सोशल मीडिया
अमरोहा:---कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
अमरोहा में युवक की हत्या : जिले के गजरौला क्षेत्र में शराब के ठेके पर विवाद के बाद युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। Front News India बताया जा रहा है कि दबंगों ने फौंदापुर निवासी योगेश (27) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर एक आरोपी मनोज पुत्र शीशराम निवासी ग्राम बारसावाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।