Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मुर्शिदाबाद हिंसा; वाराणसी में फूंका ममता बनर्जी का पुतला, सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    वाराणसी :--  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के विरोध में वाराणसी में आक्रोश देखा जा रहा है. जिले के लमही के सुभाष मंदिर के सामने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया. इस दौरान राष्ट्रीय मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।


    *_»› सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को__* लमही के सुभाष मन्दिर के सामने ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग भारत के प्रधानमंत्री से की. महिलाओं ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया, जिस पर लिखा था कि 'देश की जनता करे पुकार, हिन्दुओं को बचा लो सरकार. वक्फ बिल तो बहाना है, देश का हिन्दू निशाना है. ममता बनर्जी को गिरफ्तार करो.'
    विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि पश्चिम बंगाल हिन्दुओं के लिए असुरक्षित हो गया है. किसी न किसी बहाने हिन्दुओं को खुलेआम मारा जा रहा है. उनको भगाकर उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर तभी लगाम लगेगी जब ममता बनर्जी जैसी नेताओं को जेल भेजा जाएगा।


    *_»› राष्ट्रीय मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि__* पश्चिम बंगाल हिन्दुओं के मानवाधिकार हनन का केन्द्र बन गया है. हिन्दुओं की चीख पूरी दुनिया को सुनाई नहीं दे रही है. अब ऐसे नेताओं का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए.
    यह था मामला : पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। Front News India हिंसक प्रदर्शन के दौरान यहां तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मामला गंभीर होता देख कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था. हिंसा के दौरान अब तक 138 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया था।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies