उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी :--- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही उनका काफिला कार्यक्रम स्थल से रवाना हुआ, वहां का नजारा बदल गया। सभा स्थल पर जहां कुछ देर पहले तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, वहीं पीएम के जाते ही लोग मंच और आसपास लगे बैनर, झंडे, पोस्टर और यहां तक कि लकड़ी के कटआउट तक ले जाते नजर आए।
कई लोग मंच के पास लगे पीएम मोदी के बड़े कटआउट को कंधों पर उठाकर अपने साथ ले गए, तो कुछ समर्थक भाजपा के बैनर को समेटते दिखे। माहौल में उत्साह था, लोग एक-दूसरे से फोटो खिंचवाते नजर आए। बच्चों और युवाओं में पीएम को नजदीक से देखने का उत्साह अभी भी साफ झलक रहा था।
सभा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए मेहंदीगंज से रवाना हो गए। प्रशासन और सुरक्षा बलों ने धीरे-धीरे सभा स्थल को खाली कराया और बची हुई व्यवस्थाओं को समेटने का कार्य शुरू किया।