उत्तर प्रदेश प्रयागराज
इनपुट:सोशल मीडिया
प्रयागराज:--- यूपी के प्रयागराज जिले के होलागढ़ इलाके में छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा लिया. घर वालों का आक्रामक तेवर देखकर पुलिस वापस लौट गई. ग्रामीणों के हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी बात सामने आई है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दो पुलिसकर्मियों पर हमला
होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां काशीपुर में रविंद्र कुमार सरोज पर लड़की भागने और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी फरार चल रहा था. 11 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रविंद्र कुमार सरोज घर पर मौजूद है. इसके बाद 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिसकर्मी गांव में पहुंच गए. दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी रविंद्र कुमार सरोज को पकड़ लिया और थाने ले जाने लगी लेकिन मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया.
महिलाओं ने भी की पुलिसकर्मियों से मारपीट
पुलिसकर्मियों से मारपीट के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं सिपाहियों पर टूट पड़ते हैं और आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लेते हैं. इस दौरान पुलिस को धमकी भी दी जाती है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई.
वीडियो वायरल होने पर 7 लोगों पर मुकदमा
मारपीट की घटना के बाद पुलिस वापस लौट आई लेकिन सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. होलागढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार विश्व का कहना है कि आरोपी लड़की को पहले बहला फुसला कर भाग ले गया था. इसके बाद लड़की की बरामदगी हो गई है. आरोपी के ऊपर लड़की भागने और छेड़छाड़ का केस दर्ज है। Front News India पुलिस उसकी तलाश में गई थी. तभी 7 लोगों ने मारपीट की. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी व 7 अन्य नामजद की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।