राजातालाब/वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
राजातालाब/वाराणसी :---स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में बीती रात में तेज रफ्तार में जा रही सफारी फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे अपने मकान के सामने सो रहे 75 वर्षीय जगन्नाथ पटेल को टक्कर मार कर घायल करते हुए उनके मकान में घुस गई। जिसके दौरान वाहन एक साथी के साथ चालक राजू अन्ना गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव ने राजातालाब पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने उक्त वाहन सवार चालक सहित दो लोगों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। तथा घायल जगन्नाथ पटेल को इलाज के लिए राजातालाब एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू अन्ना दीपा पुर गांव में ही एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है ये अपने रिश्तेदारी से वापस घर के लिए जा रहे थे कि अचानक दीपापुर में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से सफारी गाड़ी तेज रफ्तार में होकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मकान में घुस गई। घायल जगन्नाथ पटेल के पुत्र सुरेश कुमार पटेल ने राजातालाब थाने में चालक के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तहरीर दिया।