Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हाय रे सास,दामाद के सामने बेटी की आशिक से करवा दी शादी,पत्नी को विदा होते देखता रह गया पति



    उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    फर्रुखाबाद :---शादी 7 जन्मों का बंधन होता है,लेकिन आजकल शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते की भी कोई गारंटी नहीं।चले तो ताउम्र,नहीं तो बीच में ही रिश्ता खत्म।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली।पत्नी को पति का रवैया पसंद न आया तो वो मायके चली गई,जब पति उसे वहां लेने पहुंचा तो पत्नी ने साथ जाने से साफ मना कर दिया। पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ करवाया गया वो भी उसी के पति के सामने।पति अपनी आंखों से पत्नी की विदाई देखता रह गया,लेकिन उसे रोक नहीं पाया।

    मामला जिले कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खास गांव का है।सिकंदर खास गांव की वैष्णवी की शादी पटियाली थाना क्षेत्र के भंवर सिंह के साथ साल 2023 में हुई थी।शादी के बाद से ही वैष्णवी और भंवर सिंह के बीच अनबन रहती थी,जिससे वैष्णवी अधिकतर मायके में ही रहती थी।इधर वैष्णवी का प्रेम प्रसंग अपने गांव के ही मनोज से चल रहा था।भंवर सिंह ने वैष्णवी को बुलाने की बहुत कोशिश की,लेकिन वैष्णवी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया। वैष्णवी का कहना था कि पति का रवैया उसके साथ अच्छा नहीं है।

    पति भंवर सिंह ने वैष्णवी के परिजनों से भी इस बारे में बात की,जब वैष्णवी ने पति भंवर सिंह के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही तो सभी सन्न रह गए।हालांकि वैष्णवी की मां ने फिर फैसला लिया कि बेटी की शादी उसके प्रेमी से ही करवा देते हैं।पति भंवर सिंह यह सुनकर सन्न रह गया,तब वैष्णवी की मां ने कहा कि जब मेरी बेटी तुम्हारे साथ रहना ही नहीं चाहती तो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का कोई मतलब भी नहीं।फिर उन्होंने दामाद भंवर सिंह की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में करवा दिया। वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी-खुशी अपनी नई ससुराल चली गई और बेचारा भंवर सिंह पत्नी की विदाई देखता रह गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies