Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    दर्दनाक हादसा; घर में लगी आग से परिवार जिंदा जला; मां और बेटे-बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर

    उत्तर प्रदेश बस्ती 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

     



    बस्ती:--- शॉर्ट सर्किट से लगी आग में परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए. रविवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच आग लगी, जिसमें मां, बेटी और एक मासूम की मौत हो गई है. हादसे में बुरी तरह से झुलसे पिता की हालत गंभीर है और उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में अंजहिया बाजार की है. आग से मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
    जानकारी के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र के अंजहिया बाजार में सुनील केसरवानी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. इसी इमारत की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है. शनिवार की रात परिवार रोज की तरह सो रहा था. तभी भोर में अचानक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कमरे में आग की लपटें फैलती चली गईं. जब तक सुनील केसरवानी और उनके परिवार को इस बात की जानकारी हो पाती और वे मदद पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की वजह से कमरे में धुआं भर गया. इस वजह से कमरे में मौजूद पूरे परिवार का दम घुटने लगा. पिता सुनील और उनकी पत्नी पूजा अपने दो छोटे बच्चों सौरवी (1.5) साल और 6 महीने का बेटा बाबू बेहोश हो गए. हादसे में सुनील की पत्नी पूजा, बेटी सौरवी और बेटे बाबू की मौत हो गई.
    बड़े भाई ने सभी को कमरे से बाहर निकाला: आग जानकारी होने पर निचली मंजिल पर रहने वाले सुनील के बड़े भाई पहुंचे और किसी तरह से सभी को बाहर निकाला. मगर, तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीन की मौत हो चुकी थी. सिर्फ सुनील की सांसें चल रही थीं, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहां हालत गंभीर देखते हुए उसे अयोध्या रेफर कर दिया गया.
    पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे: घटना की जानकारी होने पर हर्रैया तहसील के एसडीएम मनोज कनौजिया और डीएसपी संजय सिंह पहुंचे. घटना के बाबत जानकारी हासिल की. मृतक के परिजनों मुताबिक घटना शॉर्ट सर्किट से होना बताया गया है. वहीं, घटना के बाद उनके परिवार के सदस्य जो बचाने पहुंचे थे, उनमें भी 4 लोग झुलस गए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया कराया जा रहा है. सुनील के बड़े भाई ने बताया कि उन्हें जानकारी ही नहीं हो पाई कि आग लगी है. काफी देर बाद जब हल्ला मचा तो वे दौड़कर ऊपरी मंजिल पर गए. परिवार के सभी लोगों को बाहर निकाला.
    सरकार की तरफ से दी जाएगी सहायता राशि: एसडीएम मनोज कनौजिया ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया. बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। Front News India घायल सुनील का इलाज चल रहा है, जबकि परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हुई है. मदद के तौर पर मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली दैवीय मुआवजा राशि दी जाएगी. प्रत्येक मृतक को 5 लाख रुपए देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, बस्ती के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies