Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मौत का अजब खेल: दो दोस्त, चंद सेकेंड का अंतर, एक की जान बची; दूसरे की मौत


    उत्तर प्रदेश हमीरपुर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    हमीरपुर:--- जिले में एक दुखद हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरे दोस्त की जान बच गई. यह सबकुछ महज चंद सेकेंड के फासले में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
    बाइक से निकले थे दो दोस्तः जनपद महोबा के थाना चरखारी के गांव रिवई निवासी प्रमोद (20) पुत्र कल्लू अहिरवार ने बताया कि वह आज अपने पड़ोसी दोस्त पवन (19) पुत्र महीपत अहिरवार के साथ अपने मामा के यहां बिहुंनी गांव जा रहा था. बिहुंनी से पहले गुंदेला गांव के पास नहर पुलिया के मोड पर उसे लघु शंका आई, जिस पर बाइक को सड़क किनारे खड़ा करके प्रमोद लघु शंका करने चला गया और पीछे बैठा पवन बाइक पर ही बैठा रहा.

    चंद सेकेंड में हो गई दुर्घटनाः उसके मुताबिक तभी गुंदेला की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठे पवन को रौंद दिया. प्रमोद ने बताया कि दौड़कर वह पवन के पास पहुंचा जब तक कार ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला. बताया कि उसने केवल गाड़ी का रंग ही देख पाया. घटना के बाद प्रमोद ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई जिस पर सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया.

    डॉक्टर ने दोस्त को मृत घोषित कियाः front News India इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहीं डॉ मनुलिका वर्मा ने पवन को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों में से कोई बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. मृतक दो भाई और दो बहन थे. सूचना पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक शिवम पांडे ने मृतक पवन के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरु कर दी. मुस्कुरा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies