Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अर्दली बाजार में अवैध निर्माण किया सील, मची खलबली

     

    उत्तर प्रदेश वाराणसी
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    वाराणसी :---विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जोन-1, वार्ड-सिकरौल की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए भवन सील किया गया। इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 




    मनीष कुमार सिंह द्वारा भवन संख्या एस-3/12 एवं एस-3/14, अर्दली बाजार (डॉ. पुनीत वाली गली), मौजा पहाड़पुर, जिला वाराणसी में किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर की गई। यहां लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के भूतल तल का निर्माण एवं फिनिशिंग कार्य किया जा रहा था।


    उक्त निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के उल्लंघन में पाया गया। इसके बावजूद पक्ष द्वारा लगातार निर्माण जारी रखा गया, जिस पर आज प्राधिकरण ने कड़ा कदम उठाते हुए भवन को सील कर दिया। 

    कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा एवं अवर अभियंता रोहित कुमार मौके पर उपस्थित रहे और प्रक्रिया की निगरानी की। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies