Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    ATS ने सारनाथ से बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा, फर्जी दस्तावेज बरामद, 15 साल से भारत में रह रहा था



    उत्तर प्रदेश वाराणसी 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 

    वाराणसी :--& एटीएस ने सारनाथ क्षेत्र के बरईपुर स्थित चौक से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान बांग्लादेश के बंदरवन जिले के नायककपारा रूमा निवासी होल मोंग सिंग मार्मा के रूप में हुई है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 15 वर्षों से भारत में रह रहा था।




    यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई को सूचना मिली थी कि सारनाथ में रह रहा मोंग फ्रू मोग असल में बांग्लादेशी नागरिक है। जांच के बाद जानकारी सही पाए जाने पर एटीएस ने मंगलवार रात उसे गिरफ्तार किया और सारनाथ थाने लाकर मुकदमा दर्ज कराया। एटीएस के अनुसार, मोंग फ्रू मोग वर्ष 2010 में मिजोरम के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। वहां एक गिरोह की मदद से उसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया।

    इसके बाद वह असम और बिहार होते हुए सारनाथ पहुंचा और एक बौद्ध मंदिर में हेल्पर का कार्य करने लगा। वहीं के पते पर उसने आधार कार्ड भी बनवा लिया। कुछ समय बाद आर्थिक कारणों से उसने मंदिर का काम छोड़ दिया और सारनाथ म्यूजियम के पास एक हैंडीक्राफ्ट दुकान में 15 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी करने लगा।


    पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में सारनाथ आए म्यांमार के एक पर्यटक दल की एक युवती से उसकी मुलाकात हुई थी। बाद में वह म्यांमार जाकर उससे शादी कर लिया। फिलहाल उसकी पत्नी म्यांमार में ही रह रही है। एटीएस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies