Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    मुंबई में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों याद कर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर सर्विस के जवानों ने दी श्रद्धांजलि,अग्निशमन जागरूकता रैली

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 



    बलिया उत्तरप्रदेश:--मुंबई में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को किया गया याद: बलिया फायर स्टेशन पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर सर्विस के जवानों ने दी श्रद्धांजलि, निकाली गई अग्निशमन जागरूकता रैली।

    14 अप्रैल राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस, शहीद हुए 66 फायरमैन को दी गयी श्रद्धांजलि।

    सन् 1944 में 66 अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाते हुए अपने प्राणों को दी थी आहुति।
     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.04.2025 को अग्निशमन केंद्र बलिया में मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह यादव व फायर सर्विस के अन्य अधि0/कर्मचारियों  द्वारा राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अग्निशमन कर्मी तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।

    इसी क्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, पेट्रोल पंप तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को आग व उससे होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय के बारे में जागरूक किया गया । उक्त रैली फायर सर्विस से रवाना होकर, NCC तिराहा, मिढ्ढी चौराहा से TD COLLEGE चौराहा से रोडवेज होते हुए चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन से चौक से काशिम बाजार होते हुए पशु अस्पताल से जिला चिकित्सालय (पुरूष) से विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय चौराहा, TD COLLEGE, DM आवास, पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए कुंवर सिंह चौराहा होकर पुनः फायर सर्विस बलिया में सम्पन्न हुई ।

    1944 में हुआ था बड़ा हादसा, 66 अग्निशमन कर्मी हुए थे -
    मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज के ही दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में लगी आग पर साहस व पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए काबू पाने के क्रम में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।
    राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर कार्यक्रम: बलिया में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाएगा । इस 7 दिन आगजनी से बचाव और जागरूकता को लेकर सप्ताह भर तक अभियान चलाया जाएगा । इस दौरान आगजनी होने पर लोगों को कैसे बचना है, इस बात की जानकारी लोगों को दी जाएगी । आग लगने पर क्या सावधानी बरती जाए, आग लगने के पहले क्या ध्यान रखें और आग लगने के बाद किस तरह की सावधानी बरती जाए, इसके बारे में लोगों को बताया जाएगा ।

    आगजनी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम:  आग लगने के पहले हमें क्या करना चाहिए और आग लगने के बाद हमें किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए, इन सभी चीजों को आम लोगों को बताया जाता है, जिससे लोगों में जागरूकता लाई जा सके। उन्होंने बताया कि फायर कॉल्स आते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फायर स्टेशन से रवाना कर दी जाती हैं। आगजनी की घटना होने पर इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि आप कहां पर हैं और आग कैसे लगी हैं, इसके साथ ही आग का प्रकार कैसा है। इन सब बातों पर भी ध्यान देना होता है ।

    राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आग से बचने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. स्कूल इमारत और बड़ी संस्थाओं में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को आग से संबंधित जानकारी मिल सके ।

    अग्नि सेवा सप्ताह में भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण कर अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक कर अग्नि निवारण, जीवन संरक्षा व अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच व मॉक ड्रिल अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है । अग्नि से बचाव के लिए निम्न सावधानियों का पालन करें, ताकि आपके जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके । बचाव ही बेहतर सुरक्षा है की तर्ज पर हमें सावधानी बरतनी चाहिए ।

    इन बातों का रखे ध्यान-

    भवन क्रय करने से पूर्व अग्निशमन विभाग का पूर्णता प्रमाण पत्र भवन के विक्रेता से अवश्य मांगें.।

     सिनेमाघर, माल, अस्पताल, बैंक्यूट हाल, होटल आदि भवनों में जाने पर आपातकालीन निकास मार्गों की जानकारी कर लें.।
     सभी भवन निर्माता अग्निशमन उपकरण लगवाएं. प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार ही भवन का निर्माण कराएं.।

    ट्रेन, बसों, निजी वाहन व हवाई यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार का ज्वलनशील सामान साथ लेकर न चलें. जली हुई बीड़ी, सिगरेट इधर-उधर न फेंके.।

    अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर जाते समय रास्ता दें.
    अगलगी की घटना हो, तो इन नंबरों पर करें कॉल 101, 112


    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies