उत्तर प्रदेश अयोध्या
सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या:----शुक्रवार की सुबह पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जखौली गांव में गांव के बाहर 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह ग्रामीण शौच के लिए जब घर से निकले तो देखा कि गांव के बाहर चकरोड से सटे हुए खेत में युवक पड़ा हुआ है नजदीक जाने पर पता लगा कि गांव के ही पुत्तीलाल है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जॉच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुत्तीलाल पड़ोस के गांव सीवन वाजिदपुर में काम करने जाया करता था कल भी काम करने के लिए गया था जोकि रात में घर नहीं लौटा परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका आज शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर खेत से सटे हुए चकरोड पर तार से लिपटा हुआ उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर पुलिस मौजूद है।